लैंसेट पीयर-रिव्यू के मुताबिक़ भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सिन की प्रभावकारिता का विश्लेषण किया गया। इस विश्लेषण से मिले नतीजों से बेहद प्रभावी होने की पुष्टि हुई है।
कोवैकसीन के तीसरे क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़ों के अनुसार ये ड्रग कोविड-19 के खिलाफ 77.8% प्रभावी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस महीने की शुरुआत में कोवैक्सीन को स्वीकृति देने से वैक्सीन की खुराक ले चुके भारतीयों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा आसान हो गई है।
The Lancet peer-review confirms the efficacy analysis of Bharat Biotech's Covaxin – As per phase-three clinical trials data, Covaxin demonstrates 77.8% efficacy against symptomatic COVID19 pic.twitter.com/6tnUneq3e6
— ANI (@ANI) November 12, 2021
कई देश भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी वैक्सीन को मान्यता दे चुके है और अन्य देश इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी कर रहे हैं।