नई दिल्ली। फेसबुक ने भारत मे अपनी इंटरनेट डॉट ओआरजी सर्विस फेल होने के बाद अब फिर से एक्सप्रेस वाईफाई सर्विस शुरू कर दी है। खबर है कि फेसबुक की इस सर्विस की देश के ग्रामीण इलाकों में बीएसएनएल के साथ मिलकर इसकी टेस्टिंग की जा रही है। facebook
आपको बता दें कि फेसबुक अपनी इस सर्विस के तहत उन लोगों को भी इंटरनेट उपलब्ध कराएगी जिनके पास कनेक्टिविटी नहीं है। कंपनी ने इसकी शुरुआत पिछले साल ही की थी। हालांकि यह फ्री वाईफाई सर्विस नहीं होगी। लेकिन इस सर्विस के तहत फेसबुक लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर गावों में इंटरनेट पहुंचाएगी।
फेसबुक अपनी इस सर्विस को सबस पहले देशभर के 100 ऐसे गांवों में शुरू करने जा रही है कनेक्टिविटी की समस्या है। इसके लिए फेसबुक ने खास सॉफ्टवेयर बनाया है जिसे वो लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को मुहैया कराएगी।
हालांकि फेसबुक के इस इंटरनेट के लिए पैसे तो देने होंगे, लेकिन वो मोबाइल फोन नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों के स्टैंडर्ड टैरिफ से सस्ता होगा। खबर है कि फेसबुक इंटरनेट प्लान की शुरुआती कीमत 10 रूपए। इसमें सबसे खास बात ये है कि इस इंटरनेट के तहत तहत कोई भी वेबसाइट ओपन की जा सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले आई इंटरनेट डॉट ओएरजी सर्विस में ऐसी सुविधा नहीं थी।
फेसबुक अपनी नेट न्यूट्रैलिटी का मामला सामने आने के बाद दुनिया भर विवादों में रही है। लेकिन वो अब एक बार फिर से इस दूसरी नई सर्विस से के साथ तैयारी कर रही है। इस सर्विस का फायदा फेसबुक और बिजनेसमैन दोनों को होगा। इसके तहत बिजनेसमैन सीधे तौर पर पैसे कमाएंगे, वहीं फेसबुक को इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स मिलेंगे। इसका मतलब ये है कि ज्यादा कस्टमर यानी ज्यादा डेटा और ज्यादा कस्टमर्स के डेटा और इनफॉर्मेशन का मतलब कमाई में बढ़ोतरी। गौरतलब है कि फिलहाल फेसबुक ने Internet.org को बंद नहीं किया है बल्कि एक्सप्रेस वाईफाई का लिंक भी इंटरनेट डॉट ओआरजी पर ही ले जाता है।