फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. अंखी दास का कहना है कि उन्होंने उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिन्होंने उन्हें धमकी दी है.
अंखी दास ने दिल्ली पुलिस में यह शिकायत उस समय दी है जब फेसबुक को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में फेसबुक हेट-स्पीच रूल्स कोलाइड विद इंडियन पॉलिटिक्स हेडिंग से प्रकाशित रिपोर्ट के बाद भारत में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक भारत में बीजेपी नेताओं के हेट स्पीच के मामलों में नियम में ढील बरतता है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के आधार पर ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर सवाल उठाए थे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मार्क जकरबर्ग कृपया इस पर बात करें.
प्रधानमंत्री मोदी की समर्थक अंखी दास को फेसबुक में नियुक्त किया गया जो खुशी-खुशी मुस्लिम विरोधी पोस्ट को सोशल मीडिया पर अप्रूव करती हैं. आपने साबित कर दिया कि आप जो उपदेश देते हैं उसका पालन नहीं करते.’
वहीं राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि फेसबुक और वॉट्सऐप इनके कब्जे में हैं जिसके जरिये ये नफरत और फेक न्यूज फैलाते हैं.
(Source: Aaj Tak)