लेकिन इस्राईल के निटवर्ती घटकों में से एक चेक गणराज्य ने भी ट्रम्प के एलान को पश्चिम एशिया में शांति की कोशिश के लिए नुक़सानदेह बताया।
योरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने बल दिया कि यह संघ इस्राईल द्वारा 1967 की जंग में क़ब्ज़ा किए गए क्षेत्रों को, जिसमें पश्चिमी तट, पूर्वी अलक़ुद्स और सीरिया का गोलान हाइट्स शामिल है, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अतिग्रहित माने जाने वाले क्षेत्रों का भाग समझता है।