ईरान ने कहा है कि उसे अब इस बात का विश्वास हो गया है कि योरोपीय नेताओं की राजनैतिक अनिच्छा ही 2015 के परमाणु समझौते के तहत उनकी प्रतिबद्धताओं की नाकामी की वजह है न कि उनकी अयोग्यता।
उपविदेश मंत्री अब्बास इराक़ची ने रविवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष एंड्रयू मरिसन से तेहरान में मुलाक़ात के दौरान यह बात कही।
अब्बास इराक़ची ने कहाः “हमें विश्वास हो गया है योरोप की जेसीपीओए के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा न करने की वजह उसकी अयोग्यता नहीं बल्कि दृढ़ता का न होना है। योरोप जेसीपीओए को बचाने के लिए कोई भी क़ीमत अदा करना नहीं चाहता।”
ईरान के उपविदेश मंत्री ने कहाः “योरोपीय कंपनियों में अमरीकी वित्त विभाग के आदेशों की अवज्ञा का साहस नहीं है जिसका अर्थ है योरोप अपनी सीमाओं के भीतर भी स्वाधीन नहीं है।”
उन्होंने कहा कि जेसीपीओए के तहत ईरान की प्रतिबद्धताओं को कम करने का फ़ैसला अपरिवर्तनीय राष्ट्रीय फ़ैसला है और तेहरान अपनी प्रतिबद्धताओं का दायरा कम करता जाएगा अगर उसकी मांगें पूरी नहीं हुयीं।