मुम्बई। अंबाटी रायुडू (100) के शानदार शतक और शिखर धवन (63), युवराज सिंह (56) तथा महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 68) के अर्धशतकों से भारत ए ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में मंगलवार को 50 ओवर में चार विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन मेहमान टीम ने इसे बेकार करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल कर ली। england
इंग्लैंड ने 48.5 ओवर में ही सात विकेट पर 307 रन ठोककर शानदार जीत हासिल कर ली। सैम बिलिंग्स ने मात्र 85 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 93 रन ठोक कर इंग्लैंड को एकदिवसीय सीरीज से पहले शानदार शुरुआत दे दी। ओपनर जैसन रॉय ने 62, एलेक्स हेल्स ने 40, जोस बटलर ने 46 और लियाम डॉसन ने 41 रन बनाए।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 60 रन देकर पांच विकेट हासिल किए लेकिन दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिलने के कारण वह टीम को जीत नहीं दिला सके। हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक एक विकेट मिला।
रायुडू ने 97 गेंदों में 100 रन में 11 चौके और एक छक्का लगाया। रायुडू शतक पूरा करने के बाद रिटायर हुए। मनदीप सिंह( 8 ) का विकेट 25 के स्कोर पर गिरने के बाद शिखर ने दूसरे विकेट के लिए रायुडू के साथ 111 रन की साझेदारी की।
चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे शिखर ने अपनी फॉर्म का संकेत देते हुए 84 गेंदों में 63 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाकर दिखाया कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए फिट और तैयार हैं।
तीन साल के लंबे अंतराल के बाद एकदिवसीय टीम में लौटे युवराज ने अपनी पुरानी झलक दिखाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। रणजी सत्र में दोहरा शतक ठोक चुके युवी ने अपनी वापसी का जश्न 48 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन ठोककर मनाया। रायुडू और युवराज ने तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े।
एकदिवसीय और ट््वेंटी 20 की कप्तानी छोडक़र भारमुक्त हो चुके धोनी ने भी अपने पुराने तेवर दिखाते हुए मात्र 40 गेंदों में 68 रन ठोक डाले। धोनी ने अपने नाबाद अर्धशतक में आठ चौके और दो छक्के लगाए।
इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 55 रन पर दो विकेट और जेक बॉल ने 61 रन पर दो विकेट लिए।