पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा उल्लंघन मामले में नोटिस भेजा है। आपको बता दें कि वर्ष 2011 के विदेशी मुद्रा जब्त होने के संबंध में पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान और उनके सहयोगियों के खिलाफ विदेशी मुद्रा विनिमय उल्लंघन के तहत मार्च 2014 में केस भी दर्ज किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहत फतेह पर भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप लगा है और ईडी ने उनसे इस मामले में जवाब मांगा है।
इससे पहले वर्ष 2011 का है जब राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने खान और उनके मैनेजर मरूफ अली खान को यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर पकड़ा था और उनके पास से अघोषित 1.24 लाख डॉलर और कुछ अन्य सामान कथित रूप से जब्त किया गया था।
PNB स्कैमः नीरव मोदी का एक और फ्रॉड आया सामने,अब 12622 करोड़ का घोटाला
खान ने कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था और वे पैसे ले जा रहे थे क्योंकि वे एक समूह में यात्रा कर रहे थे और इस कानून के बारे में अनजान थे। गायक के वकीलों ने 2011 में शो के बारे में ईडी को विवरण प्रस्तुत किया था, ताकि यह साबित हो सके कि उन्होंने 2011 में उक्त राशि जमा की थी।
गौरतलब है कि राहत फतेह अली खान ने बॉलीवडु में साल 2003 से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्म पाप में ‘लागी तुझसे मन की लगन’ गाना गाया और फिल्म ‘इश्किया’ के गाने ‘दिल तो बच्चा है जी’ के लिए राहत को फिल्म फेयर अवॉर्ड मिल चुका है।