दुबई। तिरुवनंतपुरम से दुबई पहुंची एमिरेट्स एयरलाइन्स की फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग हुई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। इस हादसे के बाद प्लेन से धुआं निकलते देखा गया। एयरलाइन्स के मुताबिक, दोपहर 12:45 बजे यह हादसा हुआ। फ्लाइट में 275 पैसेंजर सवार थे।
हादसे का शिकार हुए प्लेन पर सवार पैसेंजर साई भास्कर ने निजी चैनल को फोन पर बताया कि “प्लेन में किसी तरह का इमरजेंसी अनाउंसमेंट नहीं किया गया था। जैसे ही प्लेन ने लैंड किया, वह नोज डाउन हो गया।” उसके बाद फौरन इमरजेंसी गेट खोल दिए गए। अचानक हुये इस हादसे से पैसेंजर्स में भगदड़ मच गई। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई। लैंडिग के बाद जैसे ही नोज डाउन हुआ कुछ ही मिनटों प्लेन धुएं में घिर गया। इसके बाद प्लेन का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। देखते ही देखते प्लेन के अधिकांश भाग में आग लग गयी। फायर कंट्रोल सिस्टम के बेहतर होने की वजह से आग पर काबू पा लिया गया। प्लेन में फ्लाइंग एक्सपर्ट एयर कमोडोर के. राय ने बताया “हादसे की वजह लैंडिंग गियर में खराबी हो सकती है।”
गौरतलब है कि दुबई एयरपोर्ट पर कई एयर स्ट्रिप हैं। हो सकता है कि प्लेन में आई खराबी के बाद पायलट कनफ्यूज हो गया हो कि किस स्ट्रिप पर लैंडिंग कराई जाए। इसी वजह से प्लेन नोज डाउन हुआ हो। हादसे के बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑपरेशन को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया। सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को माकटोम या शारजाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। उधर, एमिरेट्स एयरलाइन्स ने बताया कि हम एयरपोर्ट अथॉरिटीज और इमरजेंसी सर्विसेस को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।