जर्मनी के म्यूनिख शहर में हुई गोलीबारी के बाद इस शहर में आपातकाल लगा दिया गया है।
प्रशासन ने हमले के तुरंत बाद तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक परिवहन को बंद करने के साथ ही लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।
म्यूनिख पुलिस ने शहर के स्मार्ट फोन चेतावनी प्रणाली के जरिये आपात काल लगाने की घोषणा की। इससे पहले ही प्रशासन, नागरिकों को अपने घरों में रहने का परामर्श जारी कर चुका था। साथ ही अपील की थी कि जो लोग बाहर हैं उन्हें स्थानीय लोग आश्रय दें। क्योंकि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था स्थगित कर दी गई है। यहां तक की मुख्य रेल लाइन भी बंद कर दी गई। लोगों को घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा न करने और अगली सूचना के लिए समाचार टीवी चैनल और रेडियो चैनल खुला रखने को कहा है। इस बीच, अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को परामर्श जारी करके अपने नागरिकों को म्यूनिख न जाने की सलाह दी है।
जर्मनी के प्रमुख शहर म्यूनिख के एक शॉपिंग सेंटर में शुक्रवार की शाम एक अज्ञात हमलावर ने गोलीबारी करके 9 लोगों की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक हमलावर ने बाद में खुद को भी गोली मार ली। इस हमले में पहले तो दो या तीन हमलावरों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि हमलावर केवल एक ही था। इस हमलावर की उम्र केवल 18 साल बताई जा रही है।
हमले की जगह पर बंदूकधारी की लाश मिली। माना जा रहा है कि वह अकेला ही था। हालांकि चश्मदीदों ने 3 लोगों को बंदूकों के साथ देखने की बात कही थी लेकिन जर्मन पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि तलाशी के दौरान हमें एक लाश मिली है। संभावना है कि यह हमलावर की ही लाश है। पुलिस का कहना है कि हमारी अब तक की जांच के मुताबिक वह अकेला ही था।
ज्ञात रहे कि म्यूनिख में हमला ऐसे समय हुआ है जब पूरे यूरोप में आतंकी हमले का अलर्ट जारी है। पिछले हफ्ते फ्रांस के नीस में हुए हमले के बाद से ही यूरोप पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा था। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने भी और आतंकी हमले की आशंका जताई है।