मुरादाबाद। माउंट एवरेस्ट को फतह करने के बाद लापता हुए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी युवा पर्वतारोही रवि कुमार की मौत की पुष्टि मंगलवार को भारतीय दूतावास ने कर दी है.
दूतावास की तरफ से जिला प्रशासन को पत्र लिखकर ये जानकारी दी गई है. इस सूचना को लेकर मुरादाबाद के डीएम रवि के परिजनों से मिलने पहुंचे.
दरअसल एवरेस्ट से उतरते समय वक्त रवि लापता हो गए थे. एवरेस्ट पर्वत की बालकनी एरिया से लापता हुए थे. पता चला कि रवि के साथ उनका गाइड बेहोशी की हालत में कैम्प में मिला था.
जानकारी के अनुसार रवि कुमार ने इसी शनिवार दोपहर 1.28 बजे एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे. वह अपने दल के साथ नीचे उतरने के अभियान पर थे. इस दौरान एवरेस्ट के बालकनी एरिया (पर्वतारोहियों के अंतिम विश्राम स्थल) से उनका अपने साथियों से संपर्क टूट गया.
ट्रैकिंग कंपनी अरुण ट्रैक्स के एमडी चेवांग शेरपा ने बताया कि उनकी कंपनी के गाइड वोंग्या शेरपा भी बेहोशी की हालत में मिले.
ट्रैकिंग कंपनी के मुताबिक रवि कुमार एवरेस्ट से उतरते समय अपने साथियों से बिछड़ गए. इसके बाद रवि कुमार की तलाश में अभियान चलाया गया.