एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार ब्रांड टेस्ला वर्ष 2024 में भारत की सड़कों पर नज़र आ सकती है। इस तैयारी में सरकार ने भी अपनी कोशिशें तेज़ कर दी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा टेस्ला के निवेश प्रस्ताव सहित देश में इलेक्ट्रिक वाहन मैनुफैक्चरिंग के अगले फेज का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की मीटिंग इसी सप्ताह हुई है।
अमरीका दौरे की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान इसी वर्ष जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री मोदी की टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के साथ होने वाली इस बैठक में वाणिज्य और उद्योग, भारी उद्योग और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय इलेक्ट्रिक कार निर्माता की योजनाओं के बारे में चर्चा हुई थी। टेस्ला ने पहले पूरी तरह से असेंबल की गई इलेक्ट्रिक कारों पर 40 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की बात भी कही थी।
#ElonMusk द्वारा संचालित #Tesla जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ सकती है। केंद्र सरकार देश में जनवरी 2024 तक इसके प्रवेश के लिए संबंधित विभागों से सभी आवश्यक मंजूरी प्रदान करने की प्रक्रिया तेज कर रही है। https://t.co/LBVTyEIf0J
— Navjivan (@navjivanindia) November 7, 2023
भारत ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। टेस्ला ने भारत में अपनी सप्लाई चेन इकोसिस्टम को लाने में रुचि दिखाते हुए भारत में कार और बैटरी मैनुफैक्चरिंग सुविधाएं सेटअप समबन्धित सरकार की योजना पर भी बात की है।