चुनाव आयोग ने रिमोट वोटिंग पर अवधारणा नोट जारी किया है। इस प्रणाली को लागू करने के लिए कानूनी और प्रशासनिक चुनौतियों पर पार्टियों के विचार मांगे गए हैं। मतदान निकाय इस सम्बन्ध में जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाएगा।
रिमोट वोटिंग अवधारणा पर भारत का चुनाव आयोग गंभीरता से विचार कर रहा है। इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी नोट में इसे लागू करने में कानूनी और प्रशासनिक चुनौतियों पर पार्टियों के विचार मांगे है।
घर से बाहर अन्य शहर और राज्यों में रह रहे छात्र, नौकरीपेशा और प्रवासी मजदूर इलेक्टोरल प्रोसेस का हिस्सा होंगे।
रिमोट वोटिंग पर मुहर लगती है। इस प्रणाली में दूसरे राज्यों और शहरों में रहने वालों लोगों मतदान की सुविधा होती है। ऐसे में अपने घर से दूर किसी अन्य शहर या राज्य में रहने के बाद भी मतदाता अपना मतदान कर एक्ने में सक्षम होते हैं।
EC floats concept note on remote voting, seeks views of parties on legal and administrative challenges in implementing it
— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2022
रिमोट वोटिंग मतदाता को अपने क्षेत्र में जाने से बचाता है। घर से बाहर अन्य शहर और राज्यों में रह रहे छात्र, नौकरीपेशा और प्रवासी मजदूर भी इलेक्टोरल प्रोसेस का हिस्सा होंगे। इस सम्बन्ध में मतदान निकाय जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए तैयार है।