इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष, सुरक्षा परिषद की बैठक आज होगी। इस बीच चीन ने एक बार फिर इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के लिए दो-राज्य समाधान का आह्वान किया है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि फ़िलिस्तीनी मुद्दे का तत्काल समाधान राजनीतिक तरीक़ों से निकाला जाना चाहिए।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि अमेरिका ने नौसैनिक बेड़ा भेजकर क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है।
उधर, मिस्र सरकार ने इजराइल और हमास से अस्थायी युद्धविराम की मांग की है और कहा है कि गाजा पट्टी पर राहत सामग्री पहुंचाने के लिए कम से कम 6 घंटे के लिए युद्धविराम होना चाहिए।
#IsraelPalestineConflict के बीच #America के #NSA जेक सुलिवन ने बताया है कि 7 अक्टूबर को #Hamas द्वारा #Israel पर हमला शुरू करने के बाद से यहूदी देश में रह रहे 20 से अधिक #USCitizens का कोई पता नहीं है, जबकि अब तक 14 से अधिक अमेरिकियों की मौत हो चुकी है। https://t.co/LUBFUYgGBI
— Navjivan (@navjivanindia) October 11, 2023
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष पर बैठक करेगी। इजराइली मीडिया का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि बैठक की कार्यवाही मीडिया को दिखाई जाएगी या नहीं।
रिप्रजेंटेटिव ऑफ़िस ऑफ इंडिया की ओर से आपात स्थिति या मदद मांगने के लिए कांटेक्ट नंबर जारी किये गए हैं। ऐसी स्थिति के लिए वे 0592-916-418, व्हाट्सऐप-970-592916418 पर मैसेज और कॉल कर सकते हैं। ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे उपलब्ध है।
फ़लस्तीनी क्षेत्र में रहने वाले भारतीय इस नंबर पर मांग सकते हैं मदद
पूरी ख़बर- https://t.co/CdAFIKKUoG pic.twitter.com/AxW9rxM2GC— BBC News Hindi (@BBCHindi) October 11, 2023
साफ है कि 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की रविवार को बंद कमरे में बैठक हुई। यह बैठक इजराइल पर हमास के हमले के एक दिन बाद आयोजित की गई थी। सुरक्षा परिषद की बैठक में सदस्यों के बीच तीखे मतभेद दिखे।
इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी ने लेबनान से इजराइल पर हो रहे रॉकेट हमलों को परेशान करने वाला बताया है।
उधर, ब्रिटिश गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन का कहना है कि ब्रिटेन की सड़कों पर फिलिस्तीनी झंडा फहराना आतंकवाद का समर्थन होगा। आगे वह कहती हैं कि इजराइल को मिटाने वाले नारे को सार्वजनिक व्यवस्था का अपराध माना जाना चाहिए।