भारत की जी20 अध्यक्षता के अंतर्गत दूसरी बैठक आज यानी 30 मार्च से शुरू हो रही है। “जी20 शेरपाओं” वाली ये चार दिवसीय बैठक 02 अप्रैल तक चलेगी। इस बैठक में वैश्विक चिंता के कई मुद्दों पर चर्चा होगी। ये बैठक केरल के कुमारकोम के सुरम्य गांव में शुरू होगी।
दूसरी जी20 शेरपा बैठक की अध्यक्षता भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत करेंगे। इसमें आमंत्रित देशों सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 120 प्रतिनिधियों भाग ले रहे हैं। इनमे आर्थिक और विकास प्राथमिकताओं पर बहुपक्षीय चर्चा होगी। चर्चा में समकालीन वैश्विक चुनौतियों के समाधान पर फोकस किया गया है। इसके अलावा कार्यान्वयन हेतु नीतिगत दृष्टिकोण पर ध्यान रखा जायेगा।
भारत की जी20 की अध्यक्षता में जी20 शेरपा की दूसरी बैठक आज केरल के कोट्टायम जिले के कुमाराकॉम गांव में शुरू होगी। #G20India #G20IndiaPresidency@g20org @PIBTvpm pic.twitter.com/etJXF12Rjc
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) March 30, 2023
बैठक में दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं, नौ आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 120 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ दूसरी जी20 शेरपा बैठक डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (DPI) और हरित विकास पर दो उच्च-स्तरीय साइड इवेंट्स के साथ शुरू होगी।