दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की शाम 9 बजकर 34 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके अफगानिस्तान में त्रीवता से महसूस किए गए हैं। रेक्टर स्केल पर वहां इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार उत्तर भारत के कई इलाकों में खासकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बताया जा रहा है।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश में बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 5.8 आंकी गई है और इसका केंद्र जमीन से करीब 181 किमी नीचे था।
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि किसी नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। दिल्ली में भूकंप के झटके रात 9.34 बजे महसूस किए गए।#Delhi #NCR #Earthquake
यहां पढ़ें पूरी खबर – https://t.co/HvZF9R6mIB pic.twitter.com/zQOxxtj3og
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 5, 2023
उत्तरी भारत के क्षेत्रों खासकर जम्मू कश्मीर और पंजाब में कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हिंदूकुश के पहाड़ी पहाड़ी इलाके में भी ये झटके प्रतीत हुए हैं।
दिल्ली-एनसीआर के अलावा आसपास के इलाकों में भी ये झटके महसूस किए गए। भारत सहित पकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर में भी भूकंप के ये झटके महसूस किये गए हैं। इस भूकंप में अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की खबर मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोगों में दहशत का माहौल बन गया और अधिकतर लोग लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
हालाँकि उत्तर भारत में आने वाले इस भूकंप से अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं मिली है।