दृश्यम 2 ने रिलीज़ के पांच दिन में ही जबरदस्त कलेक्शन किया है। फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। बढ़िया कमाई के साथ ही दृश्यम 2 ने कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को पीछे छोड़ दिया है।
‘दृश्यम 2’ पांचवें दिन भी 10 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। ये इस हफ्ते आसानी से 100 करोड़ कमा करने वाली अजय की चौथी फिल्म होगी जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दृश्यम 2’ ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 10.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़ रुपये कमाकर रिकॉर्ड बनाया था। दूसरे दिन 21 करोड़ का कलेक्शन हुआ। तीसरे दिन 26.50 करोड़ रुपये कमाए और चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 11.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
Drishyam 2 Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है अजय देवगन की 'दृश्यम 2', 100 करोड़ क्लब के पहुंची करीब#Drishyam2#Ajaydevgnhttps://t.co/eXEfvvfk7Z
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) November 24, 2022
फिल्म ने पांच दिन में 86 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक हफ्ते में आसानी से 103 करोड़ रुपये के आसपास का कारोबार कर लेगी। ये अजय की चौथी फिल्म होगी, जो पहले हफ्ते में 100 करोड़ का बिज़नेस कर लेगी। इससे पहले अजय की ‘गोलमाल अगेन’ ने पहले वीक में 136 करोड़, ‘तान्हाजी: द अनसंग हीरो’ ने 115 करोड़ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने 112 करोड़ कमाए थे।
अजय की ‘दृश्यम 2’ ने चार दिन में 75 करोड़ का आंकड़ा टच कर लिया है जबकि कार्तिक की ‘भूल भुलैया 2’ ने चार दिन में सिर्फ 65.91 करोड़ का कारोबार किया था। ‘भूल भुलैया 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन 182 करोड़ था। इस लिहाज से ‘दृश्यम 2’ आसानी से 200 करोड़ क्लब में शामिल होती नज़र आ रही है।