इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अंतरिक्ष यात्रियों को लाने वाला स्पेसएक्स का अंतरिक्ष यान ड्रैगन अनडॉक हो चुका है। यह स्पेसक्राफ्ट अगले 17 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद पृथ्वी पर पहुंचेगा। और इस तरह अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर वापसी होगी जिसका सारी दुनिया बेसब्री से इन्तिज़ार कर रही है।
भारतीय समय के अनुसार 18 मार्च को 10 बजकर 35 मिनट पर यान को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से अलग यानी अनडॉक किया जाना था। नासा यान की वापसी की प्रक्रिया का प्रसारण करेगा।
5 जून 2024 को एक मिशन के तहत जब सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने स्टारलाइनर यान से आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी तो उन्हें इस बात का कतई अंदाज़ा नहीं था कि एक सप्ताह बाद होने वाली उनकी वापसी अगले 9 माह के लिए टल जाएगी। यान में ख़राबी के कारण इन दोनों को वह वहां कई महीने गुजारने पड़े।
जानकारी के मुताबिक़, ड्रैगन की अनडॉकिंग कई चीजों पर निर्भर है। इसमें यान और रिकवरी टीम की तैयारी, मौसम, समुद्री स्थितियां शामिल हैं। इसके लिए नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 की वापसी के करीब स्प्लैशडाउन स्थान की पुष्टि की जाएगी।
फ्लोरिडा में ड्रैगन लैंडिंग के बाद चालक दल को नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में कुछ दिनों के लिए नियमित पोस्ट-मिशन मेडिकल जांच के लिए रखा जाएगा। एक लम्बे समय से अंतरिक्ष में जीवन व्यतीत कर रहे इन यात्रियों को जीवित रहने के अलावा अकेलेपन से जुड़ी तमाम मनोवैज्ञानिक और शारीरिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है। जिसके लिए इन्हे तमाम मेडिकल परीक्षणों से गुज़रना होगा।
धरती पर ड्रैगन की लैंडिंग को लेकर नासा का कहना है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए स्पलैशडाउन की जगह का निर्धारण किया जाएगा। ऐसे में उन्होंने उपरोक्त समय को यान वापसी का अनुमानित समय बताया है।