बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी की पहली झलक देखने के इच्छुक उनके फैन बहुत उत्साहित हैं।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस बात का काफी ख्याल रखते हैं कि उनकी बेटी की कोई भी तस्वीर मीडिया में न जाए। उनकी पहली बेटी राहा का जन्म पिछले छह नवंबर को हुआ था।
#Ranbir–#Alia won't reveal baby #Raha's face till she's 2 years old, request paps to not click her pics#RanbirKapoor | #AliaBhatthttps://t.co/yKjh4HATPg
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) January 7, 2023
एक आयोजन में जब रणबीर और आलिया के साथ नीतू कपूर भी थीं, तो फोटोग्राफर्स ने मुलाक़ात के दौरान उनसे राहा की तस्वीरें न लेने का अनुरोध किया। इस पर दोनों का जवाब था कि जब तक राहा दो साल की नहीं हो जाती, तब तक वे उसकी तस्वीरें मीडिया में जारी नहीं करेंगे।
हालांकि इस फरमाइश पर रणबीर कपूर ने अपने फोन से फोटोग्राफर्स को राहा की तस्वीरें दिखाईं।