न्यूयॉर्क : अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन ने 25 दिन में ही इस्तीफा दे दिया है। रूस के साथ संपर्क की वजह से फ्लिन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता जा रहा था। Donald
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के बारे में कहा गया था कि उन्होंने ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले अमरीका में रूसी राजदूत से प्रतिबंधों के संबंध में चर्चा की थी। इसे विदेश नीति का उल्लंघन माना गया था।
ट्रंप के लिए ये भी बड़ी चुनौती होगी कि अब वो रूस के प्रति किस तरह का रूख अपनाते हैं क्योंकि उन्होंने पूरे चुनाव अभियान के दौरान और फिर उसके बाद भी राष्ट्रपति पुतिन की तारीफ की थी।
साथ ही उन्होंने रूस पर अमरीकी चुनाव में दखलअंदाजी करने के आरोपों को भी काफी हद तक नकारा था।
साथ ही उन्होंने विदेश नीति और सुरक्षा मामलों पर एक करीबी सलाहकार खो दिया है।
फ्लिन ने अपने त्यागपत्र में कहा है उन्होंने ट्रंप के शपथग्रहण से पहले ही रूस के राजदूत के साथ कई बार टेलीफोन पर बातचीत की और उप-राष्ट्रपति को उसके बारे में अधूरी जानकारी दी। फ्लिन ने कहा कि उन्होंने उप-राष्ट्रपति से माफी मांग ली है और उन्होंने माफी को स्वीकार कर लिया है।