वॉशिंगटन। कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका का हाल बेहाल नजर आ रहा है। इस महामारी को रोकने की दिशा में उठाए गए सभी कदम बेअसर साबित होते नजर आ रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से फिर कोरोनो वायरस की दवा का निर्यात करने को कहा है। उन्होंने ऐसा नहीं करने पर भारत को चेतावनी भी दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस संबंध में मैंने रविवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और मैंने कहा कि अगर आप हमारी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के सप्लाई को अनुमति दे रहे हैं, तो हम इसकी सराहना करेंगे। अगर वह इसकी अनुमति नहीं देते हैं तो भी कोई बात नहीं। लेकिन वे हमसे भी इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद रखें।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2 दिन पहले ही पीएम मोदी से फोन पर बात कर हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन दवा मांगी थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बातचीत के बारे में ट्वीट कर कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारी चर्चा काफी अच्छी रही और हमने कोविड-19 से निपटने में भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत का उपयोग करने पर सहमति व्यक्त की।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन को कोरोना वायरस से निपटने में संभावित गेमचेंजर के रूप पेश किया है।
उनका कहना है कि कोरोना जैसे महामारी से निपटने में यह बेहद कारगर हो सकती है। अमेरिका ने भारतीय दवा कंपनियों को इस दवा का बड़ा ऑर्डर दिया है। भारत ने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है।
साभार: webdunia