वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप न सिर्फ अमेरिका के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा हैं। ओबामा ने अफ्रीकी अमेरिकी बहुल नॉर्थ कैरोलिना में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति पद के लिए नहीं चुना गया तो पिछले आठ वर्षों में अमेरिका ने जो प्रगति की है वो सब उल्टा जाएगा। donald trump
उन्होंने अपने समर्थकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा ‘उत्तरी कैरोलिना ही मुख्य युद्ध का मैदान है तथा आप लोगों के कंधों पर गणराज्य के भाग्य का फैसला टिका हुआ है। मुझे यकीन है कि यहां से सही दिशा मिलेगी।’ इससे पहले ओबामा ने क्लिंटन के ईमेल की नए सिरे से जांच के मामले में संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) की परोक्ष रूप से आलोचना करते हुए कहा कि जांचकर्ताओं को पूरी जानकारी के आधार पर ही जांच करनी चाहिए।
ओबामा ने कहा ‘मैंने जानबूझकर ऐसी कोशिश की कि मैं ऐसा कुछ न करूं जिससे ये लगे कि मैं इस मामले में हस्तक्षेप कर रहा हूं। मेरा मानना है कि एक प्रथा है कि जांचकर्ता आधी अधूरी जानकारी पर जांच नहीं करते हैं। हम पुष्ट सूचनाओं पर ठोस फैसले करते हैं।’ गौरतलब है कि एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी ने हाल ही में कहा है कि वह नये ई मेल की जांच कर रहे हैं जो क्लिंटन के विदेश मंत्री रहते प्राइवेट सरवर के उपयोग से संबंधित हो सकते हैं। donald trump
उसके बाद ट्रंप ने क्लिंटन के खिलाफ हमले तेज कर दिये। वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी ने हिलेरी के ई मेल की जांच की कार्रवाई को अनुचित रूप से प्रचारित करने के लिये एफबीआई की आलोचना करते हुए ट्रम्प के रूस के साथ संबंधों को सार्वजनिक करने की मांग की है।
www.naqeebnews.com