लखनऊ : उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहूएं चुनावी मैदान में हैं। मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से चुनाव लडे़ंगी तो वहीं उनकी जेठानी और कन्नौज से सासंद डिंपल यादव यूपी विधानसभा चुनाव का प्रचार कर रही हैं। dimple
चुनाव में जहां पार्टियों में सीटो को लेकर कंपटीशन देखने को मिलता है वहीं मुलायम परिवार की इन दोनों बहूओं के बीच ज्वैलरी का कंमटीशन देखने को मिल रहा है।
अपर्णा यादव ने 2017 यूपी चुनाव के लिए जो एफिडेविट सबमिट किया है उसमें 1.88 करोड़ रुपए की ज्वैलरी दिखाई है।
वहीं उनकी जेठानी डिंपल यादव ने 2014 लोकसभा चुनाव में जमा किए गए एफिडेविट में अपनी ज्वैलरी 59 लाख रुपए की बताई थी। इस हिसाब से अपर्णा की ज्वैलरी अपनी जेठानी से 3 गुना ज्यादा है।
अपर्णा यादव के पति और मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव राजनीति में नहीं हैं। वो एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं। उनका कारोबार कई राज्यों में फैला है। प्रतीक 5 करोड़ की लैम्बोर्गिनी से चलते हैं।
कुछ समय पहले प्रतीक ने सोशल मीडिया पर 5 करोड़ की लैम्बोर्गिनी के साथ एक फोटो पोस्ट किया था। जिसके बाद बीजेपी ने कहा था कि पांच करोड़ की लैम्बोर्गिनी पर समाजवाद सवार है।
प्रतीक के बारे में कहा जाता है कि वो समाजवादी के विवादित मंत्री गायत्री प्रजापति के बिजनेस पार्टनर भी हैं।
मुलायम सिंह यादव ने 2014 में मैनपुरी लोकसभा सीट से दाखिल अपने नामांकन-पत्र में बताया था कि उनके पास 11.82 करोड़ रुपये तथा उनकी पत्नी 4.13 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति हैं।
चुनाव आयोग को दिए गए ब्योरे के अनुसार, मुलायम के पास 7.89 करोड़ रुपये की कृषि जमीन है। वहीं मुलायम के पास इटावा में 22.50 लाख रुपये का एक प्लॉट भी है।
मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव के पास 28 हजार रुपये की नकदी, 1.93 करोड़ रुपये के जेवर, 17 लाख रुपये की कैमरी टोयोटा कार तथा विभिन्न बैंक खातों में लगभग 10 लाख रुपये जमा हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2012 विधानसभा चुनाव में दिए गए अपने हलफनामें में बताया था कि उनके पास 8084 करोड़ की संपत्ति है।
वहीं अखिलेश के बैंक अकाउंट में 1.82 करोड़ की जमा राशि बताई गई थी। अखिलेश ने अपने हलफनामें में बताया था कि उनके पास 78.58 लाख रुपए की खेती की जमीन है। वहीं उनके पास 20 लाख रुपए की पजैरो कार भी है।