पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपना दिल लुमिनाटी टूर 2024 का आखिरी कॉन्सर्ट पूर्व प्रधानंमंत्री डॉक्टर मनमोनहन सिंह को समर्पित किया।
दिलजीत दोसांझ ने बीती शाम अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल लुमिनाटी शो के आखिरी कॉन्सर्ट का जो वीडियो साझा किया है वो एक सियासी हस्ती से जुड़ा होने बावजूद बड़ा सन्देश देता है।
दिलजीत ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन द्वारा कोट की गए एक शेर के साथ उन्हें याद किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दिलजीत के इस दिल छू लेने वाले वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘आज का कॉन्सर्ट डॉ मनमोहन सिंह जी को समर्पित है। दिल-लुमिनाटी टूर साल 24।’
वीडियो में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के शेर का हवाला देते हुए और मौजूदा सियासत के ज़िक्र के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसमें ‘नैना’ हिटमेकर को मनमोहन सिंह को सम्मान देते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में दिलजीत मनमोहन सिंह की सादगी का ज़िक्र करते हुए कहते हैं- ‘ हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह बहुत ही सादा जीवन जी कर गए हैं। अगर मैं उनके लाइफ की जर्नी की तरफ देखूं, तो उन्हें इतना ज्यादा सादा लाइफ जियी है, अगर उनको किसी ने बुरा भी बोला, तो उन्हें कभी उल्टा जवाब नहीं दिया।
आगे वह कहते हैं- ‘हालांकि पॉलिटिक्स के करियर में ये सबसे मुश्किल काम है, इस चीज से बचना। ये बात केवल मनमोहन सिंह के हिस्से में आई है कि उन्होंने कभी भी किसी को पलट कर जवाब नहीं दिया है। ये हमें उनके लाइफ से सीखना चाहिए।’
मनमोहन सिंह के शेर को दोहराते हुए दिलजीत कहते हैं- ‘वह एक शेर अकसर बोला करते थे, कि ‘हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, ना जाने कितने सवालों की आबरू रखी।’
दिलजीत युवा वर्ग को मुखातिब करते हुए कहते हैं कि मुझे लगता है कि ये बात आज के यूथ को सिखनी चाहिए। मुझे भी सिखनी चाहिए ये बात कि हमें कोई भी कितना भी बुरा बोले, हमें कितना भी भटकाने की कोशिश करे, आपका लक्ष्य साफ होना चाहिए, आप अपने काम को लेकर फोकस होने चाहिए।
बताते चलें कि दिलजीत दोसांझ ने 29 दिसंबर को गुवाहाटी में एक कॉन्सर्ट किया। दिलजीत का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दिलजीत के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने दिल खोल कर उनकी तारीफ की है।