भोपाल : लखनऊ में हुए संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के एनकाउंटर के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक अग्रेंजी चैनल से बात करते हुए इस विषय पर अपनी बात रखी। Digvijay singh
दिग्विजय सिंह ने इस एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा कि, ” मैं ये काफी समय से कह रहा हूं।
लगातार मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है कि जहां पाकिस्तान और पाकिस्तान की भारत को अस्थिर करने की इच्छा भारतीय मुसलमानों के आकर्षित कर रही है।
उन्हें यहां से जुड़े होने का विश्वास देना होगा। उन्हें ये विश्वास दिलाना होगा कि इस देश के सभी नागरिकों को बराबर न्याय, सम्मान और अधिकार प्राप्त है।
तालिबान हमारे पड़ोस के देशों में एक्टिव है लेकिन आजतक कोई भारतीय मुसमलान उससे प्रेरित नहीं लेकिन एक दम से आईएसएस भारत में कोई एक्टिव हो रहा है।
इस तरह कि हिंसा इस देश के मूल विचार के खिलाफ है। ये सरकार के लिए वेक अप कॉल है कि मुसलमानों के पृथक ना रखे। सरकार को बराबर मौके और न्याय देना होगा।
इससे पहेल उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार (8 मार्च) को स्पष्ट किया कि राजधानी लखनऊ में तड़के मारे गए संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के तार अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े थे, इसका कोई प्रमाण नहीं है।
हालांकि वह आईएसआईएस के साहित्य और विचारों से स्वत: प्रेरित था। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने मीडिया से कहा, ‘इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि सैफुल्लाह के आईएसआईएस से संबंध थे। आज के युग में कोई भी युवा आईएसआईएस के बहकावे में आ सकता है। इंटरनेट, सोशल मीडिया के माध्यम से वे प्रेरित हो जाते हैं।