सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं। उनकी फिल्मे आज भी दर्शकों के लिए मोस्ट अवेटेड केटेगरी में आती हैं। ऐसे में रजनीकांत के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है कि फिल्म ‘कुली’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।
ख़बरों के मुताबिक़, लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ख़ास बात यह है कि रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर 2′ जैसी बड़ी फिल्म से कड़ी टक्कर मिल सकती है। इन दिनों फिल्में एक साथ रिलीज होंगी।’कुली’ और ‘वॉर 2’ के क्लैश की खबर ने सोशल मीडिया पर कॉलीवुड वर्सेज बॉलीवुड की नई बहस को छेड़ दिया है।
फिल्म कुली का निर्देशक लोकेश कनगराज ने अपने इंस्टाग्राम पर रजनीकांत का ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर साझा किया है। पोस्टर में रजनीकांत सीटी बजाते नज़र आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है- ‘देवा आ रहा है, कुली 14 अगस्त से दुनिया भर में।’
रजनीकांत की पहली फिल्म बालचंदर की 1975 में आने वाला तमिल ड्रामा ‘अपूर्व रागंगल’ थी। उनके सिनेमाई करियर की शुरुआत वाली इस फिल्म में रजनीकांत ने एक अपमानजनक पति की छोटी सी भूमिका निभाई थी। देखते ही देखते रजनीकांत मेगास्टार बन गए और इस इंडस्ट्री में उन्होंने 50 साल पूरे कर लिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस फिल्म में आमिर खान, नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, सत्यराज, रेबा मोनिका जॉन जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। फिल्म के संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर हैं।
इस मेगा क्लैश में कौन सी फिल्म बाजी मारेगी यह तो वक्त ही बताएगा। गौरतलब है कि रजनीकांत की पिछली फिल्म ‘जेलर’ भी अगस्त में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।