अनुष्का शर्मा का कहना है कि अब वह साल में सिर्फ एक ही फिल्म करेंगी। दरअसल अनुष्का की प्राथमिकता इस समय उनकी बेटी और परिवार है।
वैसे तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान के साथ साल 2018 में दिखाई दी थीं। उसके बाद 2022 में फिल्म ‘कला’ में एक कैमियो रोल में दिखाई दीं। अब चार साल बाद अनुष्का पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोग्राफी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। इस फिल्म के नेटफ्लिक्स पर साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है।
इस बीच अनुष्का की एक और खबर ने सबकी ओर अपना ध्यान खींचा है। दरअसल अनुष्का का कहना है कि वह अब साल में सिर्फ एक ही फिल्म करेंगी।
साल में एक फिल्म करना https://t.co/PzsHL5Fi0o #newsupdate #jk24x7news #entrtainmentlatestnews #anushkasharma #entrtainmentnews #latestupdate #newsinhindi #breakingnews #entrtainmentupdatenews #hindinews #hindinewsupdate #entertainment
— JK24x7 News (@JK247News) May 27, 2023
बेंगलुरु में एक इवेंट में अपनी बात रखते हुए अनुष्का ने कहा, ‘मुझे पता है कि मेरी बेटी इस उम्र में है कि उसे मेरे वक्त की बहुत जरूरत है। विराट एक ग्रेट फादर हैं। आगे अनुष्का कहती हैं कि वामिका उस उम्र में है जहां उसे सबसे ज्यादा माँ की जरुरत है। अनुष्का ने बेटी की इस नीड के मद्दे नज़र ये कदम उठाया है।
फिलहाल एक्टिंग पसंद होने के बावजूद भी अनुष्का बहुत सारी फिल्में नहीं करना चाहती हैं। आगे वह कहती हैं कि अब मैं साल में एक फिल्म करना चाहती हूं और एक्टिंग के उस फेज का मजा लेना चाहती हूं जो मुझे पसंद है और अपनी जिंदगी को वैसे ही बैलेंस करना चाहती हूं जैसी मैं हूं और फैमिली को वक्त देना चाहती हूं.’