नागपुर, 29 जून : महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में सोमवार को नागपुर के वकील तरुण परमार मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए और दावा किया कि उनके पास इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वकील तरुण परमार ने पिछले सप्ताह श्री देशमुख और कुछ अन्य नेताओं के विरुद्ध ईडी में शिकायत की थी, जिसके बाद एजेंसी ने परमार को समन भेजा था। परमार का दावा है कि उन्हें ये पता है कि कथित लोग धन शोधन के मामले में किस प्रकार शामिल थे और इसे साबित करने के लिए उनके पास दस्तावेज भी हैं।
परमार सोमवार को 11 बजे कुछ दस्तावेज लेकर दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे जबकि इससे पहले ईडी ने श्री देशमुख को शनिवार को तलब किया था लेकिन उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होने के लिए नयी तारीख मांगी थी जिसके बाद देशमुख को इस सप्ताह पेश होने के लिए कहा गया था। देशमुख ने इन सभी आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया।