काठमांडू। भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए नेपाल के उप-प्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि इसी हफ्ते भारत के लिए रवाना होंगे। वहीं, सोमवार कोनेपाल के उप-प्रधानमंत्री कृष्ण बहादुर महारा चीन के दौरे पर जाएंगे। वह यहां प्रधानमंत्री प्रचंड के विशेष राजदूत के तौर पर पहुंचेंगे। विदेश मंत्रालय में सचिव शंकरदास बैरागी ने बताया कि निधि का दौरा नेपाल-भारत संबंधों को मजबूती प्रदान करने पर फोकस होगा। वहीं, महारा चीन दौरे के दौरान यहां के वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ता करेंगे। वह इस साल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली केचियांग को नेपाल के दौरे पर आने के लिए न्यौता भी देंगे।