नई दिल्ली। 8 नवम्बर के दिन जबसे नोटबंदी को लागू किया गया तब से लगातार लोगों के लिए रोज नए-नए नियम बनाए जा रहे हैं। पहले सरकार ने एलान किया था कि आम लोग बेझिझक 2.50 लाख रुपए अपने बैंक खतों में जमा करवा सकते हैं, लेकिन थोड़े ही दिन बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जिन लोगों ने नोटबंदी के बाद अपने बैंक खातों में 1 लाख से ज्यादा जमा किये हैं उन्हें अपनी आय का स्रोत बताना होगा। deposited bank
उसके बाद आरबीआइ और आयकर विभाग ने एक साझा बयान जारी कर कहा कि नोटबंदी के बाद जिन-जिन खातों में 50 हजार से ऊपर की रकम डाली है उन्हें अपनी इस रकम का स्रोत बताना होंगे।
जिन लोगों ने अपने अकाउंट से पैनकार्ड को लिंक नहीं किया होगा और उनके अकाउंट का बैलेंस पांच लाख से ज्यादा होगा उन्हें बंद कर दिया जाएगा। यानी फार्म नंबर 60 भरे बिना उस अकाउंट से पैसा नहीं निकाला जा सकेगा ना आगे जमा किया जा सकेगा।
आगे कहा गया है कि जिन लोगों ने 9 नवंबर के बाद जनधन खातों में 2 लाख से ज्यादा की रकम जमा करवाई होगी और पैन कार्ड नहीं लिंक किया होगा उनके अकाउंट को तबतक के लिए बंद कर दिया जाएगा जबतक उससे पैन कार्ड को नहीं लिंक किया जाता या फिर फॉर्म नंबर 60 नहीं भरा जाता।