देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक शेल्टर होम में कथित तौर पर देह व्यापार का धंधा चलने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद शेल्टर होम को सीज कर दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सोमवार को सीएम योगी ने जिलाधिकारी सुजीत कुमार को सस्पेंड भी कर दिया था और जांच के आदेश जारी कर दिए थे। वहीं, अब इस मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं जिसको लेकर खबरों का बाजार गर्म है।
शेल्टर होम में देह व्यापार के धंधे की आशंका के बीच देवरिया में इस बात की चर्चाएं जोरों पर हैं कि ये सब उनके आसपास ही हो रहा था और उनको इसकी भनक भी नहीं थी। लेकिन जब पुलिस ने छापेमारी की तब जाकर पता चला कि शेल्टर होम में क्या हो रहा था।
स्थानीय लोग एकदम हैरान हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसी चीजें हैं जो उनकी नजरों में थी। शेल्टर होम के संचालक जोड़े की किस्मत जिस तेजी से बदली थी, उसको लेकर काफी बातें हो रही हैं। गिरिजा त्रिपाठी जो कि एक सिलाई और कढ़ाई सेंटर चलाती थी, उसी इलाके में एक फ्लैट खरीद लिया था।
शेल्टर होम के गेट पर कार खड़ी रहती थी स्थानीय लोग बताते हैं कि शेल्टर होम के कारण रातोंरात इनकी किस्मत चमक गई और ये मालामाल होने लगे। कई नेताओं से इसके अच्छे संबंध बन गए। एक लोकल बीजेपी नेता ने बताया कि कई बार इनके घर के आसपास बड़ी-बड़ी गाड़ियां दिखाई देती थीं तो लोगों ने सोचा कि इनकी अच्छी इमेज है, इसलिए बड़े लोग मिलने आते होंगे।
इस शेल्टर होम के छोटे से गेट के सामने अक्सर कोई न कोई लग्जरी कार खड़ी दिखाई देती थी। आने-जाने वालों का तांता लगा रहता था।