नई दिल्ली, दिल्ली में सर्दी बढ़ते ही धुंध की चादर से घिरी, विजिबिलिटी 50 मीटर तक घटी. नई दिल्ली में सर्दी बढ़ते ही धुंध का प्रकोप फिर से शुरू हो गया है. मंगलवार सुबह पूरी दिल्ली धुंध की चादर से घिरी हुई है. धुंध के कारण इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन जैसी बिल्डिंग को पास से देखना भी मुश्किल हो गया है. प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से आगे निकल गया है.
इसी के मद्देनज़र इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार को खत लिखा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार से अपील की है कि वह स्कूलों में आउटडोर गेम्स पर रोक लगाए. मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों का भी कहना है कि आज की सुबह आम सुबह से अलग है, 50 मीटर तक का भी दिखना मुश्किल हो गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा में भी ऐसा ही मौसम रह सकता है.
राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर इलाके में भी प्रदूषण लेवल ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नोएडा और गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है. अगर वायु की क्वालिटी में सुधार नहीं आया और स्थिति बेहतर नहीं हुई तो स्कूलों को बंद किया जा सकता है. अगर यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 450 के पार होता है तो बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को कुछ दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है.
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए ही सुप्रीम कोर्ट ने इस दिवाली पर दिल्ली में पटाखा बिक्री पर बैन लगा दिया था. हालांकि प्रदूषण पर इसका बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिला और त्योहार के मौसम में दिल्ली की हवा और अधिक प्रदूषित हो गई. दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार एक बार फिर से ऑड-ईवन लागू करने पर विचार कर रही है.
https://www.naqeebnews.com