नयी दिल्ली। पुरानी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले चांदनी चौक इलाके के नया बाजार में आज सुबह हुए जबरदस्त विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गये । केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बाबत दिल्ली के पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलिस आयुक्त ने गृह मंत्री को घटना और इस संबंध में जो कदम उठाए गए हैं, उनकी जानकारी दी जिसके बाद गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि वे घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करें और त्योहारों को देखते हुए शहर में शांति कायम रखने के लिए हर संभव उपाय करें । delhi blast
पुलिस टीम के साथ विस्फोट स्थल का जायजा लेने पहुंचे संयुक्त पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) वीरेन्द्र सिंह चहल ने बताया कि विस्फोट की यह घटना सुबह साढ़े 10 बजे के करीब लाहौरी गेट के पास हुयी। शुरुआती जांच के अनुसार विस्फोट एक बोरे में हुआ जिसे एक व्यक्ति अपने पीठ पर लादकर ले जा रहा था। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पास ही मौजूद 10 लोग घायल हो गए ।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में विस्फोट की पूरी वारदात कैद हुई है । पुलिस के अनुसार विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी । इसके प्रभाव से आस-पास की इमारतों और कई दुकानों के शीशे टूट गए। प्रारंभिक जांच के मुताबिक जिस बोरे में विस्फोट हुअा उसमें संभवत: पटाखे रखे हुए थे हालांकि श्री चहल ने कहा कि इस बारे में अभी निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता । फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं,उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बोरे में किस किस्म का विस्फोट पदार्थ रखा हुआ था । पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और वहां वाहनों और लोगों की आवाजाही रोक दी है ।
# delhi blast