नई दिल्ली। सीमा पर बढ़ते तनाव और पाक के लगातार संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की। defence minister
बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। defence minister
शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाक को जवाब देने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक जम्मू कश्मीर सीमा पर स्थिति को लेकर यह उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई थी। प्रवक्ता के.एस. धतवालिया ने बैठक को नियमित समीक्षा बैठक करार दिया।