पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए भारतीय बोर्ड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में आतिशबाजी नहीं करने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह के मुताबिक दिल्ली और मुंबई में विश्व कप मैचों के दौरान कोई आतिशबाजी नहीं होगी।
दिल्ली और मुंबई में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। जय शाह का कहना है कि आतिशबाजी से प्रदूषण बढ़ता है इसलिए अब ऐसा नहीं किया जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत का मुक़ाबला श्रीलंका से होगा। इस मैच के दौरान और बाद में स्टेडियम में मौजूद दर्शक आतिशाबाजी का आनंद नहीं ले सकेंगे। मुंबई के अलावा दिल्ली में होने वाले मुकाबले में भी ऐसा ही माहौल रहेगा।
दिल्ली और मुंबई दोनों शहरों के खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये फैसला लिया है। दिल्ली में वर्ल्ड कप का अगला मुकाबला 6 नवंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होना है और इस मुकाबले में भी आतिशबाजी नहीं की जाएगी।
#DeathByBreath | On the day the Bombay High Court took note of Mumbai’s worsening air quality and initiated suo motu proceedings, the Indian cricket board announced that there won’t be any fireworks display during the #WorldCup matches in #Mumbai and #Delhi since it “can add to… pic.twitter.com/AXDQvG8pQB
— The Indian Express (@IndianExpress) November 1, 2023
गौरतलब है कि मुंबई की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू की है। इस फैसले को देखते हुए बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह का कहना है कि मुंबई और दिल्ली में होने वाले मुकाबलों में कोई आतिशबाजी नहीं होगी क्योंकि इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। आगे वह कहते हैं कि बीसीसीआई पर्यावरण से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और हम प्रशंसक और बाकी हितधारकों के हितों को हमेशा सबसे आगे रखेंगे।