विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इस साल कोरोना से होने वाली मौतों में 95% की कमी आई है। हालांकि कोरोना वायरस आज भी पूरी दुनिया में है। इस पर डब्लूएचओ का कहना है कि वर्तमान में दुनिया कोरोना महामारी की आपात स्थिति से बाहर आ रही है।
जिनेवा में एक प्रेस ब्रीफिंग में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि कोरोना वायरस हमारी दुनिया में अपना अस्तित्व बना चुका है।
डॉ. टेड्रोस ने उम्मीद जताई है कि इस साल हम कोरोना महामारी के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की समाप्ति की घोषणा कर सकेंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख के मुताबिक़ ये हमारी दुनिया में रहने के लिए हैं। आगे उन्हने कहा कि दुनिया को अन्य संक्रामक बीमारियों के साथ इसे मैनेज करने की जरूरत है।
Afrika-Switzerland, The World Health Organisation Chief Tedros Adhanom Ghebreyesus says Covid-19 deaths had dropped by 95 percent but the virus is still on the move under XBB.1.16 variant@RealRasSipho #SAfmSunrise @JonGericke #sabcnews pic.twitter.com/tuLZLZXHeV
— SAfmRadio 📻 (@SAfmRadio) April 27, 2023
डॉ. टेड्रोस ने कहा कि दुनिया अब कोरोना महामारी के आपातकालीन दौर से बाहर निकलने लगी है। अपने बयान में उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस साल हम कोरोना महामारी के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की समाप्ति की घोषणा कर सकेंगे।
टेड्रोस ने आगे कहा कि अगले हफ्ते वह कोरोना के दीर्घकालिक प्रबंधन के लिए सभी देशों के लिए आपात प्रतिक्रिया योजना मुहैया कराएंगे।