अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बड़े चक्रवाती तूफ़ान के आने का पूर्वानुमान है। इसे हिलेरी नाम दिया गया है। ये तूफ़ान फिलहाल मेक्सिको की तरफ बढ़ रहा है।
अमेरिका के नेशनल ओशनिक एंड एट्मॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, तूफान हिलेरी पहले मेक्सिको से टकराएगा और फिर कैलिफोर्निया की तरफ बढ़ेगा।
सदर्न कैलिफोर्निया में पहली बार एक कैटेगरी 4 चक्रवाती तूफान के लिए चेतावनी जारी की गई है। उत्तर की तरफ बढ़ रहा ये तूफान अगर पहले कैलिफोर्निया से टकराया तो पिछले 84 वर्षों का सबसे बड़ा उत्तरी तूफान होगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक़ हिलेरी कैटेगरी 4 चक्रवात है। आशंका जताई जा रही है कि इसके अमेरिकी तट से टकराने के बाद अमेरिका के 3 राज्यों में घनघोर बारिश होगी।
पूर्वानुमान के अनुसार ये तीन राज्य कैलिफोर्निया, एरिजोना और नेवाडा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यहाँ एक दिन में एक वर्ष के जितनी बारिश हो सकती है।
मेक्सिको और कैलिफोर्निया में बाढ़ का अलर्ट: अगले 2 दिन में 10 इंच बारिश की चेतावनी, तेजी से बढ़ रहा हिलेरी चक्रवात#HurricaneHilary #Mexico #California https://t.co/af6Oqd480K pic.twitter.com/x0uNA52ukP
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) August 19, 2023
मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया में भी अगले 2 दिनों में 10 इंच बारिश की चेतावनी दी गई है। बारिश की भारी मात्रा के पूर्वानुमान को देखते हुए मेक्सिको और कैलिफोर्निया में बाढ़ की भी आशंका जताई गई है।
ख़बरों के अनुसार, मेक्सिको समय के मुताबिक शुक्रवार देर रात या शनिवार की सुबह हिलेरी चक्रवात काबो सैन लूकस रिजॉर्ट सिटी से टकराएगा। इसके बाद चक्रवात के कमजोर पड़ने की संभावना है।
तिजुआना के हाई रिस्क क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने का आदेश दे दिया गया है। हिलेरी चक्रवात को देखते हुए मेक्सिको के कुछ शहरों में स्कूल और अन्य गैर ज़रूरी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। ये पाबन्दी सोमवार तक लगाई गई है।
इससे पहले कैलिफोर्निया में वर्ष 1939 में इतना बड़ा चक्रवात आया था। उस समय लॉस एंजिल्स में बाढ़ के कारण 100 लोगों की मौत हो गई थी।