मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम तक कच्छ और सौराष्ट्र में प्रवेश करेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों से बात की। उन्होंने चक्रवात के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की और बताया कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने में हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने भी इस तूफानी चक्रवात के प्रभाव से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुजरात में लगभग 74 हजार लोगों को अस्थायी शिविरों में शिफ्ट कर दिया गया है। पश्चिमी रेलवे ने सतर्कता बरतते हुए 95 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसके अलावा रेलवे ने 32 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट जबकि 26 ट्रेनों को शार्ट ओरिजिनेट किया है। परिस्थितयां अनुकूल होने पर ये ट्रेनें 16 जून से पुनः नियमित रूप से चलेंगी।
#WATCH गुजरात: द्वारका में चक्रवात बिपरजोय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। समुद्र में तेज हवा के प्रभाव के कारण ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं।
(वीडियो गोमती घाट से है।) pic.twitter.com/tOwOpF80nK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के तटीय इलाकों की ओर बढ़ने से गुजरात और महाराष्ट्र में इसका असर देखा जा रहा है। इन दोनों राज्यों में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। आज यानी 15 जून को बिपरजॉय का का सबसे अधिक प्रभाव इन क्षेत्रों में पड़ने वाला है।
गुजरात के तट से आज टकराएगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, तटीय इलाकों में हो रही है तेज बारिश#CycloneBiporjoy #CycloneBiparjoyUpdate@nirnaykapoor@journorajeshk@manishindiatvhttps://t.co/w7PJmqG5cV
— India TV (@indiatvnews) June 15, 2023
मौसम विभाग के मुताबिक़ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 150 किमी की रफ्तार से आज शाम गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। चक्रवाती तूफ़ान का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक़ आज इन राज्यों की तटीय सीमाओं पर ऊंची लहरें उठ रही हैं और 16 जून तक महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई राज्यों में भारी वर्षा का अनुमान है।