नयी दिल्ली 06 अप्रैल : दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर मंगलवार रात से कर्फ्यू लगाने का एलान किया गया है। 30 अप्रैल तक लगाए गए नाइट कर्फ्यू के तहत रात 10 से लेकर सुबह पांच बजे तक लोगों को घर से निकलने पर मनाही होगी।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आज इस सम्बंध में एक गाइडलाइन जारी किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनज़र रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। कर्फ़्यू की समयावधि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तय की गई है। सार्वजनिक वाहनों जैसे बस, ऑटो, टैक्सी को तय समय के बाद उन्हीं लोगों को लाने और ले जाने की इजातत होगी जिन्हें इस दौरान छूट प्रदान की गई है।
Night curfew has been imposed in #Delhi from 10 pm to 5 am with immediate effect till 30 April in the wake of the #COVID situation. What’s allowed during night curfew? What’s not? Here’s all you need to know.https://t.co/eCu1l7ofLY
— The Quint (@TheQuint) April 6, 2021
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति काबू में है और सरकार का लाॅकडाउन लगाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और भविष्य में जरूरत पड़ती है, तो जनता से बात कर कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली कोरोना की चौथी लहर का सामना कर रही है, लेकिन यह पिछली लहर से कम गंभीर है। इसलिए अभी घबराने की जरूरत नहीं है।