महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में राज्य में सियासी माहौल काफी गर्म हो चुका है। कल यानि सोमवार को महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक स्थानीय शिवसैनिक सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इन घटनाओं के बाद दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। पुलिस ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है।
अधिकारियों ने कहा कि शिवसेना नेता श्यामा पहलवान नंदवंशी (44) को दोपहर करीब 12:30 बजे चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। उसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और एक समुदाय के तीन लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
The Sena leader, Shyama Pehelwan Nandvanshi (44), was stabbed to death with a knife around 12:30 pm after which people came out on the streets demanding the arrest of three members of a community. https://t.co/IUGw0HUNHS
— News18 Politics (@News18Politics) September 30, 2019
न्यूज़ ट्रैक पर छपी खबर के अनुसार, कहा जा रहा है कि नंदवंशी का कुछ दिन पहले एक स्थानीय युवक शाहरुख के साथ झगड़ा हो गया था। शाहरुख ने कथित तौर पर शिवसैनिक पर चाकू से हमला कर दिया।
हत्या का बदला लेने के लिए नंदवंशी के समर्थकों ने भी सैफ अली और अब्दुल अतीक पर लक्कड़ बाजार में हमला कर दिया। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।
एक ही दिन में हुई तीन हत्याओं के बाद तनाव फैल गया और कुछ स्थानों पर पत्थरबाजी की घटना भी हुई। जिसके कारण इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।