वडोदरा। क्या कभी किसी घर के अंदर बनें बाथरूम में मगरमच्छ हो सकता है। लेकिन, गुजरात में वडोदरा के एक घर में ऐसा ही मामला सामने आया है। घर के अंदर बने बाथरूम में दो फुट लंबा मगरमच्छ देखकर लडक़ी के भी होश उड़ गए। क्योंकि उस वक्त परिजन कहीं गए हुए थेे और घर पर वह अकेली थी। हालांकि, बाद में उसे वन विभाग की टीम ने पकडक़र विश्वामित्री नदी में छोड़ दिया। crocodile
वडोदरा रेंज के फॉरेस्ट ऑफिसर जी चौहान ने कहा कि प्रतापनगर इलाके में दभोई मार्ग पर इस सोसायटी में शनिवार की रात मगरमच्छ मिला। उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा की छात्रा निधि पटेल जब घर जा रही थी, तब उसे यह मगरमच्छ नजर आया और उसने अपने पड़ोसियों को सूचना दी।
अधिकारी के अनुसार, चूंकि मगरमच्छ बाथरूम में घुस चुका था, इसलिए निधि ने उसका दरवाजा बंद कर दिया और मदद के लिए शोर मचाया। तभी वहां से गुजर रहे युवक ने वडोदरा नगर निगम के फायर बिग्रेड को इसकी जानकारी दी। चौहान ने कहा कि आधे घंटे के अंदर मगरमच्छ को पकड़ लिया गया। वह वन विभाग के संरक्षण में था।
# crocodile
नक़ीब न्यूज़ रेडियो सुनने के लिए क्लिक करें crocodile