नई दिल्ली : आपने होम लोन लिया है और प्रति माह आप ईएमआई दे रहे हैं तो एक मौका है जहां आपकी ईएमआई कम हो सकती है. बहुत जल्द आपके होमलोन की ईएमआई तय करेगा आपका क्रेडिट स्कोर. यानि पुराने लिए लोन को वापस लौटाने में आप कितने तत्पर थे आपकी ईएमआई पर असर डाल सकता है. Credit
इस हफ्ते बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन के लिए सबसे कम ब्याज दरों की घोषणा करते हुए वह देश में पहली बार अच्छे क्रेडिट स्कोर को देखते हुए होम लोन ग्राहकों की ईएमआई में कटौती करेगा. इसके लिए बैंक फिलहाल ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर (क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया) पर निर्भर करेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक यदि आपका क्रेडिट स्कोर 760 अंक से अधिक है तो आपके होम लोन पर 8.35 फीसदी के दर से ब्याज लिया जाएगा.
वहीं जिन ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर 725 से 759 अंकों के दायरे में है तो होम लोन पर 8.85 फीसदी के दर से ब्याज देना होगा. वहीं क्रेडिट स्कोर 724 अंक के नीचे रहने पर 9.35 फीसदी ब्याज अदा करना पड़ेगा. वहीं जिन ग्राहकों ने पहली बार बैंक से लोन लिया है और उनका कोई क्रेडिट डेटा नहीं मौजूद है उन्हें 8.85 फीसदी के दर से ब्याज देना होगा. बेहतर क्रेडिट स्कोर के लिए ब्याज की ये दरें सभी होम लोन कीमत अथवा समय पर लागू होंगे.