देवरिया। समाजवादी पार्टी(सपा) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ने कठुआ, सूरत और उन्नाव में हुई बलात्कार की घटनाओं पर से लोगों का ध्यान हटाने के लिए नोटबंदी जैसी स्थिति पैदा कर दी है। सपा महासचिव रमाशंकर राजभर ने गुरुवार को यहां ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि कठुआ, सूरत और उन्नाव में दुष्कर्म की हुई घटानाओं से देश की जनता का ध्यान हटाने के लिये नोटबंदी जैसी स्थिति पैदा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कठुआ, सूरत और उन्नाव की बलात्कार की घटनाओं ने देश को शर्मसार किया है। ये घटनायें विदेशी मीडिया की सुर्खिया बन रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 दिन की विदेश पर यात्रा पर घूम रहे हैं। इतनी बड़ी घटनाओं पर देश के प्रधानमंत्री की चुप्पी जनता की समझ से परे है। देश में नोटबंदी का का ताना बाना बुन कर जनता को परेशान किया जा रहा है।
सपा महासचिव ने कहा कि भाजपा बलात्कार की इन घटनाओं से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह सबकुछ कर रही है। ये बीजेपी का नया खेल है।
इस समय शादी ब्याह का समय है। नोटबंदी जैसी स्थित की वजह से पूरे देश की जनता तबाह है। एटीएम खाली चल रहे हैं और प्रधानमंत्री विदेश में घूम रहे हैं। जनता अब बीजेपी की सरकार को समझ गई है और इसका जवाब वह 2019 के लोकसभा चुनाव में देगी।