भारत के इलेक्ट्रिक दो पहिया बाजार में क्रूजर EV की लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के डिजाइन स्केच को हासिल करने का दावा किया गया है। क्रूजर बाइक सिंगल चार्ज पर करीब 250 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज ऑफर करेगी। यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक होगी।
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर 4 किलोवॉट की बैटरी वाली होगी।साथ ही इसमें 5000-वॉट की मोटर होने की उम्मीद है। यह काफी जानदार मोटर होने वाली है, जो इस क्रूजर को मुश्किल रास्तों पर भी अच्छा ड्राइविंग परफॉर्मेंस देने वाली क्रूजर बनाएगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक क्रूजर में क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है।
इस सेगमेंट में भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में कोई दो पहिया वाहन नहीं है। कंपनी इसे किफायती दाम पर ही लाने की कोशिश करेगी ताकि किसी और कंपनी के इस सेगमेंट में एंट्री करने से पहले ही वह इसके बाजार को अच्छे से कैप्चर कर सके।