बगदाद 24 मार्चL: खाड़ी देश इराक में कोरोना वायरस(कोविड-19) महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ लाख के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि बीते दिन 4,494 नए मामलों की पुष्टि होने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 803,041 पहुंच गई है। जबकि सात लाख 23 हजार से अधिक लोग इस बीमारी से अब तक स्वस्थ हो चुके है।मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 30 और कोरोना मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,066 पहुंच गई है।