कोलकाता, 28 जून : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा की कि निजी और राज्य परिवहन बसों की आवाजाही पर कुछ छूट के साथ पश्चिम बंगाल में मौजूदा प्रतिबंध 15 जुलाई तक जारी रहेंगे।
सुश्री बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबन्ना में संवाददाताओं से कहा कि उपनगरीय ट्रेनों और मेट्रो रेलवे की आवाजाही 15 जुलाई तक बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी बसें 50 प्रतिशत यात्रियों को ले जा सकेंगी हालांकि, फिलहाल महामारी के कारण लोकल ट्रेनों और मेट्रो पर प्रतिबंध है।
उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत ग्राहकों के साथ सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक सैलून और पार्लर खुले रखे जा सकेंगे। सब्जी और मछली बाजार सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे। अन्य सभी दुकानें सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक खुली रखी जा सकेंगी तथा 50 प्रतिशत लोगों के साथ जिम खोला जा सकता है। अनिवार्य जरूरतों को छोड़कर रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक प्रतिबंध लागू है। सभी निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोले जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी निजी कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खुले रखे जा सकते हैं। कंपनी को कर्मचारियों के परिवहन की व्यवस्था खुद करनी होगी। कुछ रियायतों के साथ स्थिति को देखते हुए अगला कदम उठाया जायेगा।