कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की एक रिसर्च में दवा किया गया है कि आगामी 20 से 25 अप्रैल के बीच यूपी में कोरोना चरम पर होगा।
आईआईटी कानपुर के प्रो डॉक्टर मनिंदर अग्रवाल ने रिसर्च के आधार पर कोरोना संक्रमण को के विषय में अपनी बात कही है। डॉक्टर मनिंदर अग्रवाल की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 20 से 25 अप्रैल के बीच कोरोना का संक्रमण की तेज़ी पिछले साल के रिकॉर्ड तोड़ देगी।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने मैथमेटिक्स मॉडल के आधार पर कोरोना को लेकर चेतावनी दी है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने मैथमेटिक्स मॉडल के आधार पर कोरोना को लेकर चेतावनी दी है। प्रोफेसर के अनुसार अप्रैल के मध्य हफ्ते तक यूपी में कोरोना संक्रमितों का प्रतिदिन का आंकड़ा 12 हजार के पार तक जा सकता है। उनके मुताबिक़ अप्रैल माह के आखिर तक संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखने को मिल सकती है।
प्रोफेसर ने जनता से कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करने की हिदायत दी है। उनका कहना है कि अगर लोग सुचारु रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे तो अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमण की दर घटने की उम्मीद है। जिससे सरकार को लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।