लखनऊ, 03 मई : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की कवायद में योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की मियाद दो दिन और बढ़ा कर छह मई सुबह सात बजे तक कर दी है। इससे पहले के आदेश में लाकडाउन की अवधि मंगलवार सुबह सात बजे तक थी।
Partial 'corona curfew' imposed in Uttar Pradesh extended till 7 am on May 6: ACS Information Navneet Sehgal
(file photo) pic.twitter.com/ntXSQESTYB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 3, 2021
अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि साप्ताहिक पाबंदी की अवधि को कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बढ़ाया गया है। इस दौरान जरूरी सेवायें चालू रहेंगी। लाकडाउन के दौरान नगर पालिका और नगर निगम की टीमें जगह-जगह पर सैनिटाइजेशन का काम करेंगी।
लॉकडाउन के दौरान किसी का भी बेवजह बाहर निकलना बंद होगा। जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा।
सरकार के दो दिन लॉकडाउन बढ़ाने के कारण अब प्रदेश में पंचायत चुनाव के विजेता बड़ा जश्न मनाने से भी वंचित रहेंगे। उन्होने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी का भी बेवजह बाहर निकलना बंद होगा। जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा।