राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जांच के बाद 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को होम आईसोलेशन में रखने की जानकारी दी है। इसके अलावा लोगों को ज्यादा सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
जिन 27 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें किसी तरह के लक्षण नही मिले। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी संक्रमित बिना लक्षण वाले हैं और ये होम आईसोलेशन में हैं।
बीते तीन सप्ताह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। जांच की संख्या में इजाफा किया है। रोजाना छह से सात हजार लोगों की जांच कराई जा रही है। 15 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। ऐसे में स्वस्थ विभाग ने ताकीद की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले।
भीड़ भाड़ में जाने से बचे।
मास्क से मुंह और नाक को ढक कर रखें।
हाथों को धोते रहें या सैनेटाइज करें।
कोरोना से बचाव का टीका लगवाएं।