दिल्ली, 20 नवंबर: केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा बाद कांग्रेस ने आज देशभर में किसान विजय दिवस मनाने और विजय रैली के आयोजित करने का फैसला किया है।
कृषि कानूनों की वापसी की खुशी में आज देशभर में कांग्रेस जश्न मनाएगी। कांग्रेस ने इसे ‘किसान विजय दिवस’ के रूप में मानाने का फैसला लिया है इस मौके पर पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता रैलियां निकालेंगे
कृषि कानून वापस लेने का फैसला पेट्रोल-डीजल के दामों के रोलबैक के बाद दूसरा बड़ा फैसला है जो केंद्र सरकार ने जनता के विरोध के बाद लिया है। अब मंहगाई सहित बाकी मुद्दों को कांग्रेस भुनाने की पूरी तैयारी में है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद देशभर में शनिवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से किसान विजय दिवस मनाया जाए।
All India Congress Committee (AICC) general secretary (organisation) K C Venugopal has asked all state units to organise such rallies and candle marches at state, district and block levels on Saturday.https://t.co/x28EH11Tv6
— Economic Times (@EconomicTimes) November 20, 2021
पत्र में कहा गया कि तीनों कानून केंद्र सरकार द्वारा वापस लेने का जश्न जन-जन तक पहुंचाया जाए, साथ ही किसान विजय रैली का आयोजन किया जाए। कांग्रेस का सभी प्रदेश अध्यक्षों को किसान विजय दिवस मनाने के लिये जिले स्तर से- ब्लॉक स्तर तक कार्यकर्ता को ये निर्देश दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने 14 नवम्बर से देशभर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने का फैसला किया था।