कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाली इस मुलाकात में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी एकजुटता के सम्बंद में इस मीटिंग को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की विपक्षी तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इससे पूर्व नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव 21 मई यानी बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर चुके हैं।
नीतीश कुमार पिछले महीने भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर चुके है। नीतीश कुमार का विपक्षी पार्टियों से मुलाक़ात का ये सिलसिला बीते 2 महीनों से जारी है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की तरफ से विपक्षी एकता का संकेत मिलने के बाद ही नीतीश ने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकातों का ये सिलसिला शुरू किया है और इसे बरकरार रखे हुए हैं।
दिल्ली में आज खड़गे से मिलेंगे नीतीश-तेजस्वी: पटना में होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक पर करेंगे मंथन; कल केजरीवाल से की थी मुलाकात#Bihar #Patna #NitishKumar #tejashwiyadav https://t.co/W5IvZXNf3n pic.twitter.com/xl177FaX8m
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) May 22, 2023
इसी क्रम में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पिछले महीने 24 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले थे। नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाक़ात कर चुके हैं। इन मुलाक़ातों के सिलसिले में 9 मई को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और 10 मई को रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी नीतीश कुमार ने मुलाकात की थी। इसके अगले दिन मुंबई में 11 मई को नीतीश ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के साथ भी मुलाक़ात और बैठक की थी।